राँची

हेमन्त सरकार द्वारा बनाई गई एक भी नीति लोक कल्याणकारी नही : दीपक प्रकाश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को हेमन्त सरकार की नियोजन नीति 2021के निर्णय के विरोध में उच्च न्यायालय के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सरकार की बनाई गई एक भी नीति लोक कल्याणकारी नही है और ऐसी नीतियों का यही हाल होना है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा युवाओं को रोजगार देने की कभी नही रही इसलिए यह सरकार कानून विरोधी नीतियों के द्वारा केवल योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड के मूलवासी हेमन्त सरकार के नियोजन नीति से परेशान थे। नियोजन नीति में झारखंड से 10वीं और 12वीं पास के शर्त के कारण कई झारखंडी बच्चे नियोजन केलिए अयोग्य करार हो रहे थे जबकि दूसरे राज्यों से निवास करने वाले लेकिन केवल झारखण्ड में 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी योग्य माने जा रहे थे। जिसे न्यायालय ने रद्द किया।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भाषा के आधार पर भी राज्य सरकार ने अनुचित निर्णय लिए। घर घर बोली जाने वाली हिंदी और अंग्रेजी को हटाकर इस सरकार ने चंद लोगों द्वारा व्यवहार में लाए जाने वाले ऊर्दू भाषा को प्राथमिकता दी जो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा थी।

दीपक प्रकाश ने जनहित और राज्य हित उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हेमन्त सरकार को सस्ती लोकप्रियता केलिए जनविरोधी और संविधान विरोधी फैसला लेने से बचना चाहिए।

Related posts

श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला इक्कीशो महादेव के जलाभिषेक व सत्यनारायण पूजन के साथ संपन्न

admin

स्वचालित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का किया उद्घाटन

admin

राजेश कच्छप ने मूसलाधार बारिश से गिरे दर्जनों कच्चे मकान प्रभावित क्षेत्र की किया दौरा

admin

Leave a Comment