राँची

राष्ट्रीय स्तरीय इंटर स्कूल समूह गायन प्रतियोगिता में डीपीएस राँची को मिला तीसरा स्थान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अपने उत्कृष्ट गायन कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डीपीएस राँची के विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप सभागार, भीलवाड़ा, राजस्थान में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय समूह गायन प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर में तीसरा पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

इस प्रतियोगिता में झारखंड, पंजाब, मुंबई, दिल्ली (एनसीआर), उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान एवं उत्तराखंड की कुल 09 टीमों ने भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता में डीपीएस राँची की टीम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए क्वालिफाई किया था। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय स्तर के लिए योग्यता प्राप्त की और प्रथम स्थान हासिल करके राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी और संस्कृत भाषाओं में देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Related posts

सभी ट्रेनों में बोगियाँ बढ़ाई जाए : विकास विजयवर्गीय

admin

आरयू के तीन दिवसीय युवा महोत्सव “कल्पतरू” का हुआ शुभारंभ

admin

राज्यपाल से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की शिष्टाचार मुलाकात

admin

Leave a Comment