बोकारो

बोकारो : हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र प्री क्वार्टर फाइनल में…

रिपोर्ट : नितेश वर्मा / कैलाश गोस्वामी

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड बोकारो जिला कबड्डी संघ की ओर से आयोजित 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक /बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बालक वर्ग में हरियाणा, विदर्भ, राजस्थान, ओड़ीसा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब एवं बालिका वर्ग में हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश ,असम ,दिल्ली, छत्तीसगढ़ ,पंजाब, विदर्भ, उत्तराखंड, कर्नाटक, बिहार, गोवा हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान की टीमें पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में.

चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए मैचों के परिणाम :

बालक वर्ग : पहले खेले गए मैच में कर्नाटक की टीम ने पांडिचेरी की टीम को 54 – 14 अंकों से , छत्तीसगढ़ में जम्मू एंड कश्मीर की टीम को 53 -15 से,  उत्तराखंड ने गोवा को 44 – 40 से ,  राजस्थान ने असम को 42 – 17 से,
हरियाणा में झारखंड को 56 -12 से, बिहार ने मणिपुर को 38 – 16 से आंध्र प्रदेश ने केरल को 41- 13 से , महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 49 – 16, से कर्नाटक ने दिल्ली को 36 – 33 से , मध्यप्रदेश में जम्मू एंड कश्मीर को 33 – 8 से, हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 47 – 44 से , ओडिशा ने असम को 34 –  33 से, उत्तर प्रदेश ने बाका को 56 – 19 से, पंजाब ने तमिलनाडु को 36 – 35 से गुजरात ने पांडिचेरी को 47 – 30 से ,बिहार ने बाका को 42 – 4 से पराजित किया.

बालिका वर्ग  : बिहार ने केरल को 44 -13 से ,कर्नाटक ने उत्तराखंड को 63 – 59 से, पंजाब ने त्रिपुरा को 35 – 4 से, दिल्ली ने पांडिचेरी को 47 – 21 से, उत्तर प्रदेश ने असम को 46 – 26 से, तमिलनाडु ने झारखंड को 35 – 10 से, हरियाणा ने ओड़िसा को 28 – 9 से ,हिमाचल प्रदेश ने मणिपुर को 52 – 16 से, बिहार ने बाका को 33 – 29 से, उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 46 – 40 से, राजस्थान ने मणिपुर को 36 – 9 अंकों से , गोवा में बाका को 38 -7 से, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 42 – 38 से,
 गुजरात में ओड़ीसा को 41-17 से , तेलंगाना ने झारखंड को 41 – 24 से ,आंध्र प्रदेश एवं असम का मैच 41 – 41 की बराबरी पर छूटा,

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों के बीच ‘हैज़र्डस् ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड इविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण

admin

गोमिया अंचल कार्यालय के रवैये से परेशान लोगो ने लगाई गुहार…

admin

एनटीपीसी बड़कागांव में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

admin

Leave a Comment