बोकारो

बोकारो : जिले के 1,48,616 लाभुकों के बीच डीबीटी से 38 करोड़ 34 लाख 69 हजार राशि हस्तांतरित

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारनेट के माध्यम से आनलाइन प्रोजेक्ट बिल्डिंग के नये सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले के पदाधिकारी एवं कुछ लाभुक जुड़े। मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, माननीय मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरालाल मांझी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
आनलाइन माध्यम से उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. समेत अन्य पदाधिकारियों/लाभुकों ने राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य माननीय मंत्रियों आदि का संबोधन सुना।
आयोजित उक्त कार्यक्रम के माध्यम से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के कुल 1,48,616 लाभुकों के बीच डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 38 करोड़, 34 लाख, 69 हजार राशि* हस्तांतरित किया गया।
मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुछ लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2023 का टैबल कैलेण्डर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, माननीय मंत्री प्रतिनिधि समेत मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
इससे पूर्व विभागीय पदाधिकारियों जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुदीप एक्का,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार आदि ने विभाग के कार्यों की जानकारी दी।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अभिनित सुरज, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी श्री मणिकांत समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी* आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती ने किया।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को HC से नहीं मिली राहत, ED के समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज

admin

बोकारो : मारुती मैदान मे हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन

admin

बोकारो : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन (ILO) के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झारखंड प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष विदेश रवाना

admin

Leave a Comment