राँची

झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक लखीनदर पाहन की श्रद्धांजलि मे जुटे आंदोलनकारी…

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह मेसरा पंचायत के मुखिया लखीनदर पाहन एक सच्चे झारखंड के धरती पुत्र थे उनके असमय निधन होना राज्य के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं किया जा सकता l ये अलग राज्य के लिए काफी संघर्ष किया और ये आन्दोलनकारी भी थे इनके दारा किये गये संघर्ष यादगार रहेगा ।
उपरोक्त बाते आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक राजू महतो एवं विजय शंकर नायक ने श्रदांंजली समारोह मे कही l इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सुशांतो मुखर्जी सर्जन हंसदा,रंजीत उरांव एवं हजारो ग्रामीण तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Related posts

दोमुहानी संगम घाट का हुआ उद्घाटन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल

admin

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत भारत के हर कोने में आज विद्युत संरचना मौजूद: संजय सेठ

admin

एनसीपी नेताओं ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी गई श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment