राँची

हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर अरुण जोशी ने रेल विभाग को लिखा पत्र

नितीश_मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर DRUCC सदस्य अरुण जोशी ने रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। अरुण जोशी ने पत्र के माध्यम से कहा कि ट्रेन सुबह 4.50 पर हटिया से खुलती है जिस कारण यात्रियों को रात के समय ही हटिया स्टेशन पहुँचना पड़ता है जहाँ यात्री सुविधा कम है। इन्होने पत्र मे सुझाव दिया है कि इसे राँची स्टेशन से खोला जाए ताकि राँची में यात्री सुविधा पर्याप्त है साथ ही आग्रह किया कि इस ट्रेन के समय में परिवर्तन कर धनबाद कोयंबटूर स्पेशल 03357 की समय सारणी के अनुरूप चलाया जाए जो हटिया से 10:40 पर जा रही है।

Related posts

झारखंड चैंबर ने रतन टाटा से राँची में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए सीएसआर फंड से बड़ी राशि का माँगा सहयोग, रतन टाटा ने दी स्वीकृति, इस स्वीकृति के मिलने से राज्य के उद्यमी व व्यापारी उत्साहित

admin

बड़कागाँव विधायक के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू में हुए शामिल

admin

कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

admin

Leave a Comment