बोकारो

बोकारो : श्री शनि मंदिर मे श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया.

रिपोर्ट कैलाश गोस्वामी

बोकारो (ख़बर आजतक): आज दिनांक सेक्टर 4 बीजीएच हॉस्पिटल के सामने स्थित श्री शनि मंदिर मे श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया.
मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. मंदिर के पुजारी व संस्थापक श्री रमेश पांडे एवं शनि मंदिर अध्यक्ष एवं बोकारो जदयू जिला संगठन मंत्री राजा पांडे उपस्थिति मे शंकर रवानी संजय सिंह अकलू यादव अंजय सिंह के द्वारा खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया.पुजारी रमेश पांडेय ने विधि-विधान के साथ शनि महाराज की पुजा अर्चना की. पूजा अर्चना के दौरान शनि महाराज को खिचड़ी के अलावा विभिन्न प्रकार के फल, मिठाई आदि का भोग लगाया गया. पूजा अर्चना में काफी संख्या में महिला व पुरूष भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा-अर्चना के दौरान शनि महाराज के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने शानिदेव मंदिर तिल के तेल से दीपक जलाएं, और सरसों के तेल से शानिदे पर अर्पित करें.इस मौक़े पर सहयोगी कृष्णा सिंह राजेश यादव शेखर सिंह महाराजा पांडे रवीश कुमार ओम प्रकाश यादव मनोज ठाकुर मनीष सिंह इत्यादि शनि उपस्थित हुए.

Related posts

तेनुघाट: डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर प्रतियोगिता में तेनुघाट डीएवी के 118 छात्र हुए रवाना

admin

इंजीनियर्स डे पर आयोजित टेकक्वेस्ट 4.0 क्विज़ में बोकारो स्टील प्लांट की टीम विजयी

admin

New Leadership, New Hope: Rupa Sinha Joins Ranjvijay Memorial Sanskar School

admin

Leave a Comment