राँची

हातमा मौजा में हरगड़ी पूजा का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): हातमा मौजा के अंतर्गत हतमा सरना टोली,टंगरा टोली, सरईढाड़,करम टोली,महरा टोली,नगड़ा टोली,नीचे टोला, पोखर कोच्चा इन सभी जगहो से मुख्य पहान जगलाल पहान के अगूवाई में हड़गड़ी पूजा के कार्यक्रम के लिए जूलूस की शक्ल में हजारो संख्या में हरगड़ी मसना स्थल पर पहुँचकर अपने पूर्वजो को पारंपरिक विधि-विधान रीति रिवाज से तपावान,पकवान,फूल माला,अरवा चावल, अर्पण, टीका सिन्दूर, तेल इत्यादि अर्पितकर आस्था के साथ पूजा किया गया एवं अपने पूर्वजो से सुख शान्ति के लिए आर्शीवाद माँगे।

इस अवसर पर मुख्य रुप से मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि हमारे पूर्वज सशरीर हमारे बीच नही है फिर भी किसी न किसी रुप से हमें सदैव मार्ग दर्शन एवं आर्शीवाद देते है। हमें पूर्वजो के बताए मार्ग पर चलकर अपनी धर्म,यसंस्कृति एंव परंपरा को बनाऐ रखने जरूरत है।

इस दौरान विनोद टोप्पो,राज उराँव,कंचन हेमरोम, बंगाल मुंडा,संदीप टोप्पो,मंटू उराँव,मुन्ना हेमरोम,सुकरा मुंडा, नान्हू मुंडा, बिरसा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल उराँव,काँके रोड सरना समिति के सयोजक डब्लू मुंडा, आदिवासी सरना समिति अध्यक्ष अशोक मुंडा, निर्मल पहान, दीपक पहान,चन्दन पहान,आशीष कच्छप, कैलाश हेमरोम, संजू मुण्डा, अभय भूँटकुँवर इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

एसबीयू के मार्केटिंग क्लब द्वारा एमपी थियेटर में फूड बाजार का आयोजन

admin

बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बाँधा रक्षासूत्र

admin

भाजयुमो के नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, विधानसभा के बाहर बैठे थे धरना पर

admin

Leave a Comment