गोमिया बोकारो

गोमिया : कथारा जोन 10 के लाइट एंड साउंड व्यवसाइयो की बैठक संपन्न…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक) : बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद क्रीडांगन में बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन कथारा जोन 10 की बैठक गुरुवार को हुई। यह बैठक निर्मल राम की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन राजेश कुमार ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था की सभी लाइट एंड साउंड वाले अपनी व्यवसाय में काम का सही दाम नहीं मिलने के कारण असंतुष्ट हैं। जिसको लेकर उपस्थित सभी लोगो ने बैठक में एक सुर में सप्त लिया की आगे से कोई भी लाइट एंड साउंड का काम उचित दाम मिलने पर ही करेंगे। उचित दर नहीं मिलने पर काम नहीं करेंगे। बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का बैठक रेट चाट को लेकर 1 जनवरी 2023 को हुई थी। उस बैठक में जो नियम पारित किया गया था उस नियम का हम सभी लाइट एंड साउंड वाले पालन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार, कैलाश महतो, बिट्टू कुमार, दौलत महतो, मनीष कुमार, चंद्र देव कुमार, विक्रम कुमार, इंद्रजीत सिंह, राजू यादव, विष्णु कुमार, उदय राम आदि मौजूद थे

Related posts

हमारा प्रयास युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करना : हेमंत सोरेन

admin

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

admin

गोमिया : सेवन फिटनेस जिम गोमिया के खिलाड़ियों ने धनबाद में जीता छह पदक

admin

Leave a Comment