बोकारो

रांची : उत्सव के माहौल में परीक्षा लिखे बच्चे : संजय सेठ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल, कहा ‐ देश के सभी परीक्षार्थी जो कक्षा 9 से 12 के छात्र हैं, वे परीक्षा तनाव नहीं उत्सव के माहौल में लिखें : संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को सांसद कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। सांसद संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल देश के सभी परीक्षार्थी जो क्लास 9 से 12 तक के छात्र हैं वो परीक्षा तनाव नहीं बल्कि वो सब उत्सव के माहौल में परीक्षा लिखें। इसी के निमित्त आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री देश के करोड़ों छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इसी के निमित परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए राँची में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सांसद संजय सेठ के द्वारा गुरुनानक स्कूल में 16 जनवरी को आयोजित की गई है।

इस प्रतियोगिता में राँची के सभी स्कूल के बच्चे कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं बेस्ट 10 बेस्ट 25 को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो भी प्रतिभागी चुनें जाएँगे उसका नाम प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा। यह प्रतियोगिता एक घंटे का होगा, प्रतियोगिता का थीम प्रतियोगिता स्थल पर दिया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे देश भर के सांसद द्वारा आयोजित की जा रही है। सांसद संजय सेठ ने बताया कि परीक्षा जीवन के लिए बोझ नहीं है, यह हमारे जीवन का एक सहज हिस्सा है। परीक्षा जीवन की कसौटी नहीं है। इसको लेकर छात्रों को खुद दहशत में लाने की आवश्यकता नहीं है। हमारे बच्चे सिर्फ हमारे नहीं वह समाज और राष्ट्र के भविष्य है। हम सब की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि परीक्षा से पूर्व बच्चों को तनाव रहित माहौल दे सके।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों के ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा जिसके लिए www.kalakritisoa.com/examwarriors पर 14 जनवरी संध्या 4 बजे तक करा सकते है l

प्रतियोगिता कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं गुरुनानक स्कूल सहयोगी के रुप मे है l

आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
कुमार विवेकानन्द : 9431101226
धनंजय कुमार : 7091091066

Related posts

बोकारो के इन चार प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई…

admin

कथारा : मजदूर प्रतिनिधियों का एक जत्था कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें किया सम्मानित

admin

बोकारो : रोटरी क्लब का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राजगीर मे सम्पन्न

admin

Leave a Comment