राँची

जनहित से जुड़े मामले पर सरकार गंभीर : कुमार राजा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड में पुनः कृषि शुल्क विधेयक को प्रभावी करने के निर्णय पर पुनर्विचार हेतू झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नियमित रुप से वार्ताओं का दौर जारी है। इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झारखण्ड प्रभारी अविनाश पाण्डेय और राँची महानगर के अध्यक्ष कुमार राजा के साथ बैठक संपन्न हुई। चैंबर प्रतिनिधिमण्डल ने इस विधेयक से होने वाली कठिनाईयों पर चिंता जताते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया।

इस मुलाकात के क्रम में इस विधेयक की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा गया कि झारखण्ड में कृषि उपज पर कृषि शुल्क देय किए जाने से राज्य में कृषि उपज के उत्पादन, इसके विपणन, संबंधित प्रसंस्करण उद्योग एवं व्यापार में भारी कमी आएगी जिससे किसानों के उपज की स्थानीय माँग के घटने से उन्हें अपने उत्पाद की कम कीमत प्राप्त होगी। वहीं सरकार को कृषि शुल्क से प्राप्त राशि से कहीं अधिक नुकसान जीएसटी से प्राप्त होनेवाले राशि (राजस्व) में कमी के रूप में होगी।

इस प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह पर काँग्रेस के झारखण्ड प्रभारी अविनाश पाण्डेय और राँची महानगर के अध्यक्ष कुमार राजा ने इस मामले में आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त किया। यह भी कहा कि जनहित से जुड़े मामले पर सरकार गंभीर है।

इस प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, ललित केडिया, केके साबू, राँची चैंबर पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

महली समाज आदिवासी समाज का अंग : बंधु तिर्की

admin

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न

admin

हेमन्त सोरेन से मिले झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का शिष्टमंडल, पेट्रोल पंप की बंदी स्थगित

admin

Leave a Comment