राँची

रांची : श्री चैती दुर्गा मंदिर मे प्रत्येक शनिवार को भोग का वितरण

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुतहा तलाब के मंदिर परिसर मे प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी श्री चैती दुर्गा मंदिर में खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। चैती दुर्गा मंदिर की और से सभी देश वासियो को मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई की गयी। इसमें खिचड़ी,तिलकुट दही चुरा गुड ,अचार,चीफ एवं आलू चोखा वितरण की गई। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजेश गुप्ता, दिलचन्द्र मंडल एवं संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य संजय सिंह (लल्लू सिंह ),राहुल सिंह,शुभम वर्मा, नन्द किशोर सिंह चंदेल,नमन भारतीय,करण सिंह, मोहित रजक, आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरव रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा,आदी उपस्थित थे।

Related posts

सीएमपीडीआई में स्वच्छता योद्धाओं को किया गया सम्मानित, स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन

admin

सरला बिरला में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

admin

चेंबर चुनाव: टीम परेश गट्टानी ने पंडरा कृषि बाजार में किया पदयात्रा, व्यापारियों से की टीम के सदस्यों के पक्ष में वोट की अपील

admin

Leave a Comment