राँची

किशोर मंत्री ने किया केके खंडेलवाल के प्रयासों की प्रशंसा, कहा ‐ झारखण्ड में शिक्षा का विकास जरुरी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्य में शिक्षा के बढते अवसर पर रविवार को झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के एजुकेशन उप समिति द्वारा चैंबर भवन में पूर्व आईएएस एवं आईआईटीयन केके खंडेलवाल का टॉक-शो कराया गया। विषय था – आईआईटी की तैयारी कैसे करें ? इस दौरान केके खंडेलवाल ने राजधानी के बच्चों और अभिभावकों को आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी के तरीके बताए और बच्चों को एनालिटिकल थिंकिंग कैपेबिलिटी डेवलप करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने किस तरह 16 बच्चों का मार्गदर्शन किया और सारे बच्चों को आईआईटी में प्रवेश मिला। उनके सात स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया टॉप 1000 रैंक में स्थान मिला।

इस दौरान मंच संचालन करते हुए एफजेसीसीआई के एजुकेशन उप समिति के चेयरमेन विकास सिन्हा ने शिक्षा के क्षेत्र में केके खंडेलवाल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अभिभावकों की ओर से प्राप्त प्रश्न आईआईटी की तैयारी कब से करें, कितने देर पढें इत्यादि भी पूछे जिसका केके खंडेलवाल ने संतोषप्रद जवाब दिया। केके खंडेलवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आईआईटी क्रैक करना है तब किसी भी प्रश्न पर वाई अति महत्वपूर्ण है। बच्चे किसी प्रश्न के जवाब से जल्दी संतुष्ट ना हों, वे हमेशा प्रश्न पूछे, इससे थिंकिंग कैपेबिलिटी डेवलप होती है। उन्होंने अभिभावकों को भी टिप्स दिये और कहा कि वे हमेशा अपने बच्चों को मोटिवेट करें।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने केके खंडेलवाल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड में शिक्षा का विकास जरुरी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नहीं मिलने के कारण ही झारखण्ड के विद्यार्थी अन्य राज्यों में अध्ययन के लिए जाते हैं जिससे राज्य की भी आर्थिक क्षति होती है। राज्य के बच्चों को राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इस हेतु केके खंडेलवाल का प्रयास सराहनीय है। इसी उद्देश्य से चैंबर द्वारा शिक्षा उप समिति का गठन किया गया है। हमें खुशी है कि सेवानिवृत्ति के बाद केके खंडेलवाल ने रांची में रहकर बच्चों को आईआईटी की तैयारी कराना प्रारंभ किया है। अब यहाँ के बच्चों को कोटा दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई विशेषज्ञ डॉ विष्णु राजगढ़िया ने कहा कि राँची में आईआईटी की तैयारी का अच्छा अवसर पैदा होना काफी खुशी की बात है। इस दौरान उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि केके खंडेलवाल गत वर्ष झारखंड के मुख्य सचिव रैंक स्तर पद से रिटायर हुए हैं।यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने कहा कि केके खंडेलवाल के मार्गदर्शन से झारखण्ड को शिक्षा के क्षेत्र में एक दिशा मिलेगी और बच्चों को काफी लाभ होगा।

इस टॉक शो के दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, एजुकेशन उप समिति चेयरमेन विकास सिन्हा, अमित किशोर, किशन अग्रवाल, राहुल मजुमदार, एनके सिन्हा, आनंद कुमार, विजय खंडेलवाल, एसबी अग्रवाल, अन्नू गुप्ता, पुष्पा देवी, राजेश कसेरा, रामचंद्र कुमार, अनन्या, अरविंद कुमार, नेहा गुप्ता, रणवीर गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related posts

संजय सेठ की अनुशंसा पर, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 6 लोगों को इलाज के लिए मिले ₹15 लाख

admin

राँची : अभाविप के 76वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम संपन्न

admin

विस्तारा ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 50 मिलियन ग्राहक को उड़ान देकर हासिल की नई उपलब्धि

admin

Leave a Comment