गोमिया बोकारो

गोमिया : समझौता वार्ता के स्लरी कोयला मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन स्थगित

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक) : सीसीएल कथारा वाशरी के स्लरी सेल में लोडिंग मजदूर और प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद अनिश्चित कालीन चक्का आंदोलन स्थगित हो गया, वैसे मजदूर सुबह से ही स्लरी सेल के साइड में पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्य को प्रभावित कर दिया. तब कथारा वाशरी के परियोजना कार्यालय में हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और वार्ता किया. पीओ विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि अगली बार से स्लरी सेल का ऑफर हेड लोडिंग का ही भेजा जाएगा. इसके अलावा जो गाड़ी कांटा होकर लोडिंग के लिए अंदर जा रहा है उसे नंबर के अनुसार लोडिंग कराया जाएगा. प्रबंधन के इस आश्वासन के बाद मजदूर हड़ताल को स्थगित कर दिया. बता दें कि मजदूरों ने 16 जनवरी से स्लरी हेड लोडिंग की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के आलोक में मजदूर चक्का जाम करने पहुंच गए, तत्पश्चात प्रबंधन ने वार्ता कर आंदोलन को समाप्त कराया. वार्ता में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार के अलावा हस्तलदनी मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास, सचिव राजेश रजवार, संघटन सचिव शमशेर आलम, मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव, प्रकाश कुमार, ऋषि साव, बबनी रविदास, कारू साव, मुकेश साव, अनिल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

Related posts

बोकारो : आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ‘स्पर्श’-2022 का हुआ भव्य आयोजन.

admin

गोमिया : क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है बालू के अवैध खनन का खेल

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

Leave a Comment