झारखण्ड

बगोदर : विक्रम कुमार बने संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी के प्रखंड उपाध्यक्ष

डिजिटल डेस्क

बगोदर (ख़बर आजतक): अटका मूंडरो के निवासी  विक्रम कुमार को संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी RSS का बगोदर प्रखंड उपाध्यक्ष नियुक्त  किये गए. नियुक्त किये जाने के बाद विक्रम जी ने कहा की  उठो भारत के लोगों हुंकार भरो गौ माता को राष्ट्रमाता स्वीकार करो  गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिला कर गौ हत्या मुक्त भारत के लिए कटिबद्ध पूरे भारत से सभी बूचड़खाने बंद कराकर मांस एक्सपोर्ट बंद कराया जायेगा सभी राष्ट्रवादी एवं गौ भक्तों के लिए एक ही नारा एक ही लक्ष्य एक ही अपील गौ हत्या एवं गौ तस्करी पर अंकुश लगाना एवं गौ माता को राष्ट्रमाता बनाना  ओर श्री विक्रम जी ने बताया मुझे ख़ुशी हुवि की मैं इस लाईक था जो सनातन संगठन ने मुझ पर विश्वास करके मुझे बगोदर प्रखंड का संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी समर्पित RSS का प्रखंड उपाध्यक्ष का पद दिए इसकेलिए मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूँ ओर संगठन के प्रति ईमानदारी पूर्वक से काम करूँगा

Related posts

गायत्री देवी को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया

admin

सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

admin

गोमिया : सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

admin

Leave a Comment