Uncategorized

धनबाद : युवा राजद जिला अध्यक्ष ने 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबर आजतक):-युवा राष्ट्रीय जनता दल के धनबाद जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा के द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को चिरकुंडा की विभिन्न समस्याओं का 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया! जिसमें शहिद चौक और नगर परिषद के कार्यालय के समक्ष बना फाउंटेन को जल्द से जल्द शुरू करना, शहीद चौक और नेहरू रोड में बने पार्क को सुचारू रूप से चालू करना,मॉडल शौचालय को शीघ्र से शीघ्र चालू करना,नगर परिषद में शिलान्यास हुए सभी योजनाओं को धरातल पर लाना,गली मोहल्ले में लगी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करना, बराकर पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट में सुधार करना, चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सभी नाला और नाली की साफ-सफाई जल्द से जल्द करना, फॉगिंग मशीन और जो भी साफ सफाई के लिए मशीन आई है उसे प्रचार गाड़ी ना बनाकर हर वार्ड में प्रत्येक दिन सुचारू रूप से चलाना,सभी चौक चौराहों, मंदिर ,मस्जिद, होटल के समक्ष कचरा पेटी की व्यवस्था करना ,श्मशान घाट पर लाइट, पानी और लकड़ी जलावन के लिए व्यवस्था करना, होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी पर पुनः विचार करना ,चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करना,ठंड को देखते हुए लकड़ी के अलाव की व्यवस्था करना ,इन सभी मांगों का मांग पत्र युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा दिया गया और लिखित रूप से यह भी दिया गया कि अगर 10 दिनों के अंदर कार्य नहीं शुरू किया जाता है तो युवा राष्ट्रीय जनता दल धनबाद जिला चिरकुंडा नगर परिषद का घेराव करने को बाध्य होगी ! इस मौके पर सुनीता सिंह, लाल बाबू यादव, मोहन यादव, ऊपेंद्र यादव, किशोरी यादव, विक्रांत मिश्रा, अजीत सिंह, मोहम्मद सोनू खान, बीकू खान, अब्दुल्ला हुसैन,मोहम्मद नवाब कुरैशी, फरहान खान, सुबोध साहू, सोनू यादव, आनंद महतो,जमशेद खान, शादाब खान, सद्दाम हुसैन,शोएब खान, शोएब अख्तर उपस्थित थे !

Related posts

अपनें करतूतों को दूसरे के मत्थे मढ़ना बंद के अभाविप

admin

सभी को संगठित होकर समाज का विकास करना है: हरिशंकर

admin

भारत की लगातार 8वीं जीत में छाए कोहली-जड्डू, 20 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बराबर

admin

Leave a Comment