पलामू

पलामू : छत्तरपुर में वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति के लोगों ने SDO को मांग पत्र सौंपा

रिपोर्ट: अरविंद अग्रवाल

छत्तरपुर (ख़बर आजतक) : वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति छतरपुर के बैनर तले बाजार परिसर से लेकर अनुमंडल तक एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष रैली में भाग लिया बनवासी समिति के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि वन कानून 2006 के तहत समुदायिक व्यक्तिगत पट्टा नहीं दिया जा रहा है। मांग पत्र में वन कानून 2006 के तहत समुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा दिया जाए, अनुमंडलीय वन अधिकार समिति का बैठक त्रैमासिक किया जाए, वन विभाग पूर्वी पश्चिमी के माध्यम से फर्जी केस करना बंद कराया जाए,ग्राम चिल्होखुर्द/हुतुकदाग में अबैध रूप से माइंस खोला जा रहा है उसे बंद कराया जाए,वन सरक्षण कानून 2022 अभिलम्ब बंद किया जाए। इसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार को भी दिया गया है। मौके पर जनेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह,अनीता देवी, अमरदेव सिंह,मुरारी सिंह, शिवनाथ सिंह,उमेश राम, दशरथ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण रैली में शामिल थे।

Related posts

छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मिले अरविन्द गुप्ता चुनमून

admin

छत्तरपुर के विजय तारा होटल रिसोर्ट में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा संपन्न

admin

पांच लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइंया और राजेश ठाकुर पलामू पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

admin

Leave a Comment