बोकारो

बोकारो : शराब कारोबारी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 9 थाना क्षेत्र में 15 जनवरी की रात को अवैध शराब के कारोबारी ओम प्रकाश गोसाई की हरला थाना क्षेत्र के पचौरा रोड गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था ।

मृतक का शव 16 जनवरी को पुलिस ने झाड़ियों से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्याकांड में शामिल संतोष मुर्मू ,सुंदर अली उर्फ सफी अहमद और अर्जुन राम उर्फ अर्जुन बाँसफोर को गिरफ्तार किया है।

मामला की जानकारी देते हुए सिटी दी इस पी ने बताया कि हत्या की वजह अवैध शराब कारोबार में बर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई है। आपसी बर्चस्व में दोनों गुट को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था।ओमप्रकाश छोटू मोदी का दाहिना हाथ था और शराब कारोबार को चलाने का काम भी मृतक ही करता था। जिस कारण संतोष मुर्मू काफी परेशान था। इसी का बदला लेने के लिए 15 की रात ओम प्रकाश को एक साज़िस के तहत बुलाया गया।

पहले सभी लोगों ने चाय पी। चाय पीने के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने ओमप्रकाश की गला रेत कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। हत्या के मामले पर से पुलिस ने आज रहस्य का पर्दा हटा दिया है।

Related posts

चिन्मय विद्यालय में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस, विद्यार्थियों ने सीखे ऑनलाइन सुरक्षा के गुर

admin

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस से तीन उम्मीदवारों को घोषणा, धनबाद से अनुपमा सिंह को मिला टिकट

admin

एचएससीएल का एलपीसी की व्यवस्था खत्म अब बीएसएल जारी करेगा सीएलसी सर्टिफ़िकेट : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment