रिपोर्ट : नितेश वर्मा
राँची (ख़बर आजतक) : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा. टिकटों की बिक्री के लिए जेएससीए ने पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. मंगलवार यानी आज से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी. टिकट की बिक्री जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस में होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी. प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रूपये का है.
विंग ए अपर टियर : 1000 रुपये
लोअर टियर : 1300 रुपये
विंग बी:
अपर टियर : 1400 रुपये
लोअर टियर : 1800 रूपये
विंग सी:
अपर टियर : 1000 रुपये
लोअर टियर : 1300 रुपये
विंग डी:
स्पाइस बॉक्स : 1600 रुपये
लोअर टियर : 1700 रुपये
एमएस धौनी पवेलियन:
लक्जरी पैरियर – इस्ट : 6000 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन प्रीमियम टैरेस : 2200 रुपये
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स : 5500 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स : 4500 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज : 8000 रुपये (हॉस्पिटलिटी के साथ)
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर : 10 हजार (हॉस्पिटलिटी के साथ)