बोकारो

बोकारो : डीएवी-6 में ‘”एक शाम शहीदों के नाम”  का आयोजन…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के डीएवी-6 में  “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक वेटरेन श्री राकेश मिश्र, उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री राकेश मिश्र ने बच्चों को तीनो सेनाओं के बारे में बताया, साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने जीवन में विभिन्न महापुरुषों के जीवनियो को जाने, उनके कर्तव्यों उपदेशो  को सीखे और एक सुनहरे भारत की कल्पना को साकार करें। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा  आज हम उन शहीदों को याद करते है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवां दी हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज हम उन वीर शहीदों को याद करते  है नमन करते है इस अवसर पर प्राचार्य ने श्री राकेश मिश्र को प्रशस्ति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन  एवं गायत्री मंत्रों के द्वारा हुई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत और  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत हमको जान से प्यारा है एवं घर घर तिरंगा नृत्य प्रस्तुत  कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन  एवं गायत्री मंत्रों के द्वारा हुई।  मंच संचालन सीमा सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन  प्रशांत कुमार ने ‌‌ किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाऍं उपस्थित थे।

Related posts

लेखक मनोज कुमार कपरदार की पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र दीपलपा दास बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

admin

सुडोकू” और “गोलमाल है” प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment