बोकारो

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में देशप्रेम की भावना के साथ 74वाँ गणतंत्र दिवस का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज से 73 वर्ष पहले हमारे राष्ट्र शिल्पियों ने शासन व्यवस्था चलाने के लिए संविधान लागू किया था । संविधान का आरंभ उद्देशिका से होता है । उद्देशिका में संविधान को लेकर कुछ आधारभूत स्थापनाओं के लिए भारतीय समाज की प्रतिश्रुति उल्लेखित है, जो संविधान का आधार बनकर उसके प्रयोग की संभावनाओं एवं सीमाओं को रेखांकित करती हैं। न्याय, स्वतंत्रता , समता और बंधुत्व के चार मानवीय और सभ्यतामूलक तथ्यों को समर्पित ये प्रतिश्रुति भारतीय समाज की उन भावनाओं के सार तत्व को प्रतिबिंबित करती है जो एक आधुनिक राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्त आकार देती है।

बोकारो इस्पात नगर , जनवृत्त १/स स्थित संत ज़ेवियर विद्यालय में २६ जनवरी २०२३ दिन बृहस्पतिवार को ७४वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज एस. जे. के द्वारा ८ बजकर ५५ मिनट पर झंडोत्तोलन किया गया एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात् विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजनन्दन ठाकुर ने सभा सम्बोधित करते हुए करते हुए कहा कि हमें संवैधानिक मूल्यों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का पक्षधर होकर अपने आप को परिपक्व बनाना होगा। उसके बाद मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदार देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति की गई एवं हाई स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया। विद्यालय के कप्तान के द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए कहा गया कि हम उस भारत से आते हैं जिसके होंठों पर गंगा एवं हाथों में तिरंगा है। अंततः अनुष्का पोपली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related posts

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने BSL में SC/ST कर्मी की संख्या समेत कई विषयों की मांगी विस्तृत जानकारी

admin

बोकारो : एयर कंडीशन कमरों में बैठकर नहीं बल्कि गांव पहुंच लोगों के बीच काम कर रही है हमारी सरकार : मुख्य्मंत्री

admin

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 में 9 प्रविष्टियों के लिए 7 अति-उत्कृष्ट और 2 उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

admin

Leave a Comment