बोकारो

बोकारो :चिन्मया विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चिन्मय विद्यालय के भव्य क्रीड़ा प्रांगण में 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद ने ध्वजारोहण किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा उपस्थित थे। प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेटकर किया। सचिव महेश त्रिपाठी ने उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों एवम शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे हमेशा ये याद रखना चाहिए कि हम उस मातृभूमि के सपूत है जिसे आजादी दिलाने के लिए लाखों वीरो ने अपने प्राणो की आहुति हँसते हँसते दे दी थी। हमे याद रखना है कि हमारा अपने देश के प्रति कर्तव्य है कि जैसे भी हो हमे छोटे छोटे कार्यों से समाज मे अपना कर्तव्य का निर्वहन करते रहना चाहिए। इस शुभ अवसर पर कई देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशिका अग्रवाल एवम स्नेहा ने सफलता पूर्वक किया।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावक, शिक्षक व शिक्षकेत्तरगण उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

admin

सीएससी ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो के 9 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस के एमबीए के छात्रों का तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन..

admin

Leave a Comment