बोकारो

बोकारो : मोहल्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम सीजन 4 की मची धूम…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : जनवृत 3 ई में माँ क्लब की ओर से मोहल्ला सांस्कृतिक सीजन 4 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत किया गया । इसके बाद बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम का संचालन सरोज ने किया। कार्यक्रम में स्पॉन्सर अजय संस एन्ड कंपनी, श्री राम मोटर्स, शाश्वत सिटी, उत्कर्ष इंटरप्राइजेज, राज गारमेंट्स, कार्डिस केयर, फैशन स्टॉप, ने किया। कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता, पासिंग बॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चे व आस पास के मोहल्ले के महिलाएं शामिल हुईं। प्रतिभागीयों में जूनियर बच्चों के डांस से प्रथम स्थान कणिका, द्वितीय स्थान रैंबो, तृतीय जिया रहीं। म्यूजिकल चेयर में विजेता वेदांत, पीयूष, किरण देवी, श्रुति श्री रहीं। पासिंग द बॉल में विजेता माही लाल व हनी रहे। कैंडल प्रतियोगिता में विजेता रेखा कुमारी रहीं। इन सभी को अजय संस एंड कंपनी, उत्कर्ष इंटरप्राइजेज, राज गारमेंट्स, कार्डिस केयर, श्री राम मोटर्स की ओर से उपहार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि में अजय संस एन्ड कम्पनी से अजय कुमार, रोहित कुमार व एएसएम मुकेश कुमार, उत्कर्ष इंटरप्राइजेज से मनीष कुमार, राज गारमेंट्स आलोक सिंह, शाश्वत सिटी से दिनेश कुमार, कार्डिस केयर से राजेश सिन्हा, खबर आजतक से नितेश वर्मा, जेटीएन न्यूज इंडिया से विजय कुमार सिंह, हमारा बोकारो से सीतेश कुमार व कार्यक्रम में जज के रूप में राज (केविन सर) मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में माँ क्लब के युवा वोलेंटियर अमन, मोहित, सूरज, माही,आयुष, जय, पीयूष, ओम, इशांत, अमृत, फराज, शिवांगम मिश्रा, जय, पीयूष सिंह, सौरजी, अभिषेक ने आयोजन करने में भरपूर सहयोग किया।

Related posts

क्या दिवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

admin

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

admin

एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के माध्यम से ईएसएल कर रहा रेबीज मुक्त कल का निर्माण।

admin

Leave a Comment