बोकारो

राँची : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तलाब इस वर्ष भव्य पूजा करेंगी…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब इस वर्ष 2023 श्री चैती दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है इसका पहला शुरुआत मां भवानी की प्रतिमा बनाने के लिए श्री रामपाल जी को प्रतिमा का फोटो दिया गया।मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू द्वारा दिया जा रहा है और एडवांस किया गया और इस वर्ष बड़े ही धूम – धाम से पूजा बनया जा रहा है। इस उपलक्ष में समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ (लल्लू सिंह), गणेश सिंह, नमन भारतीय,शिव किशोर शर्मा, पिंकू साव,विकाश तिवारी, उर्मिला चौधरी, रवि सिंह, सुभाष चंद्र मिश्रा, राहुल रजक, आकाश राम, आकाश रजक, सौरभ रजक, पवन रजक, आकाश वर्मा, अमन वर्मा, यश वर्मा, प्रियांशु वर्मा, आशीष रजक आदि कार्यकर्त्ता मौजूत थे।
यह जानकारी समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।

Related posts

तम्बाकू के अन्दर 4 हज़ार से अधिक जहरीले तत्व होते है : मो.असलम

admin

कसमार : दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

शीतलहर के कारण झारखंड में स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदला

admin

Leave a Comment