बोकारो

बोकारो : अधिवक्ताओं का महामिलन समारोह का आयोजन —

अधिवक्ताओं के रिश्तों को और मजबुत करना होगा: गिरी

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : इंडियन एसोसियेशन ऑफ़ लॉयर्स द्वारा अधिवक्ता महामिलन का आयोजन नववर्ष 2023 के उपलक्ष्य में अमृत पार्क फेज तीन हिडेन पार्क स्थित सोना सबरन फुटबॉल मैदान में किया गया। मौके पर रणजीत गिरि द्वारा बोकारो के ग्यारह अधिवक्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित अधिवक्ताओं मे श्री एस एन राय, एस पी सिंह, अन्नू मिश्रा, बद्री प्रसाद साव, मल्लिक चंद्र महतो, नवल किशोर पांडेय, सीता राम रवानी, दिनेश कुमार पांडेय, ठाकुर के एन सिंह, हरि सिंह, धीरेन शर्मा शामिल है। संबोधित करते हुए श्री गिरी ने कहा कि अधिवक्ता मिलन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के सुख-दुख व एक दूसरे से मिल कर अपने रिश्तों को और मजबुत करना। कहा कि पिछले लगातार 2 वर्षों से हम लोग कोरोना से जूझते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नववर्ष के साथ रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दीं। सोमनाथ शेखर ने कहा कि आज हम सभी एक साथ यहां बैठकर मिलन कार्यक्रम कर रहे हैं। इसमें आप सभी की सहभागिता बहुत ही अच्छा लगा। उम्मीद करता हूं कि आगे भी हम लोग इसी तरह मिलते रहेंगे। अधिवक्ता बीरेंद्र महतो ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को सहयोग के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से सभी को अच्छा लगता है। फिर अगली बार हम लोग एक साथ और भी अधिक संख्या में आएंगे।

—गीत-गजल की महफिल भी सजी: इस दौरान अधिवक्ताओं ने गीत, गजल व रचनाएं प्रस्तुत कीं। अधिवक्ता सुबोध कुमार एंड ग्रुप व प्रीति गुप्ता की टीम ने एक से एक होली के गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। जिन पर कई अधिवक्ताओं ने जमकर ठुमके भी लगाए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत विक्टोरिया मुर्मू ने किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रसाद नायक ने किया। सुनील सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर अधिवक्ता सुबोध कुमार, संजय सिंह सिसोदिया, बिष्णु प्रसाद नायक, सोमनाथ शेखर, बीरेंद्र महतो, चंद्रशेखर तिवारी, मंडल, लालटू चरण महतो, पुष्पांजलि कुमारी, शोभा सिंहा, अंजली कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति गुप्ता, अनुपम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

प्रशिक्षित अप्रेंटिस विस्थापित युवाओं को नियोजित करे सेल प्रबंधन : अमित

admin

बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने सिचाई कूप का किया शिलान्यास

admin

Exemplary performance of DPS Bokaro Students in International Sanskrit Olympiad – wins 85 Medals including 34 Gold

admin

Leave a Comment