धनबाद निरसा

मैथन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ईसीएल मुगमा एरिया के द्वारा नव वर्ष उत्सव और वन भोज का आयोजन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

निरसा/मुगमा(खबर आजतक):-बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के द्वारा नव वर्ष उत्सव और वन भोज का आयोजन मैथन, गोगना के स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप किया गया ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के मुगमा एरिया अध्यक्ष आगम राम ने की और मंच का संचालन रामजी यादव ने किया ! वहीं ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक और यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का स्वागत दिलीप सिंह और रामजी यादव ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर किया ! कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत अरूप चटर्जी के द्वारा शॉल देकर किया गया ! महाप्रबंधक डी के नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन के सहयोग से ईसीएल को आगे ले कर जाना है यहां सब एक साथ मिल कर काम करे और सभी का साथ सहयोग मिलता रहे ! वही अरूप चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है जिसमें मजदूर और मैनेजमेंट; सभी वर्ग के लोग उपस्थित होते हैं जिससे मजदूर और मैनेजमेंट के बीच एक समन्वय स्थापित होता है ताकि दोनों में समन्वय और तालमेल से प्रोडक्शन की मांग को पूरा किया जा सके ! इस कार्यक्रम में ईसीएल मुगमा एरिया के सभी पदाधिकारीगण और यूनियन के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कुमारडूबी कोलियरी शाखा के अध्यक्ष दिलीप सिंह और सचिव राम जी यादव के साथ-साथ सहयोग कर्मियों की अहम भूमिका रही है !

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी : ढुल्लु महतो

admin

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को किया गया जब्त

admin

Leave a Comment