बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट को मिला ” एनवायरनमेंट लीडरशिप” श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक इंटरनेशनल ईएचएस अवार्ड एवं लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट ने “एनवायरनमेंट लीडरशिप” श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा पुरस्कार 2023 जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ग्रीनटेक इंटरनेशनल एनवायरनमेंट, हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सस्टेनेबल गोल प्राप्त करने की दिशा में रेस्पोंसिबल, इनोवेटिव प्रैक्टिसेज तथा नए इनिशिएटिव के लिए दिया गया है.

इस अवार्ड के लिए बीएसएल के महाप्रबन्धक (पर्यावरण), श्री एनपी श्रीवास्तव तथा सहायक महाप्रबन्धक (पर्यावरण) श्री नितेश रंजन द्वारा जूरी के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुति दी गई थी. ईको-फ्रेंडली ग्रीन स्टील के उत्पादन में बोकारो स्टील प्लांट की गतिशील पहल और स्टील बनाने के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों से इको-फ्रेंडली उत्पादों को बनाने के प्रयासों से जूरी के सदस्य काफी प्रभावित हुए. जूरी के सदस्यों में पूर्व मुख्य कारखाना निरीक्षक, पूर्व एमडी केनरा बैंक, पूर्व निदेशक ओएनजीसी और अन्य शामिल थे. दी गई प्रस्तुति के आधार पर जूरी के सदस्यों ने बोकारो स्टील प्लांट को “एनवायरनमेंट लीडरशिप” श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विजेता घोषित किया. हाल ही में पणजी, गोवा में आयोजित “ग्रीनटेक इंटरनेशनल ईएचएस समिट” के दौरान बीएसएल की और से मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री शरद गुप्ता ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया.

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों में पार्टिकुलेट मैटर में 29.33% की कमी और विशिष्ट अपशिष्ट निर्वहन में 85.09% की कमी सहित अन्य ऐसे प्रयासों से बोकारो स्टील की प्रणालियाँ व प्रक्रियाएँ अधिक पर्यावरण अनुकूल बनी हैं. बीएसएल द्वारा रेल बैलास्ट, फ्लाई-ऐश एलडी स्लैग ईंट, सीमेंट बनाने में स्लैग का उपयोग, स्लैग से पेवर ब्लॉक और अपशिष्ट उत्पादों से पर्यावरण के अनुकूल सॉइल कंडीशनर सहित पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को बनाने में अभिनव पहल की गई है. हाल ही में बोकारो स्टील ने बायो-गैस और खाद में कैंटीन के कचरे के रूपांतरण के लिए संयंत्र में एक बायो-डाइजेस्टर प्लांट स्थापित किया है.

ज्यूरी के सदस्यों ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश के योगदान का भी मूल्यांकन करते हुए उन्हें “लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड” श्रेणी में विजेता घोषित किया.

उल्लेखनीय है कि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में बीएसएल ने वेस्ट को वेल्थ में बदलने का अभियान चलाया है और पिछले कुछ वर्षों में संयंत्र के अंदर और अन्य उद्योगों में अपशिष्ट का उपयोग और इनपुट सामग्री के रूप में इसके उपयोग से लगभग 1000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व अर्जित किया है.

भारत द्वारा सीओपी 26 में दिए गए कमिटमेंट वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा के 500 GW के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बोकारो स्टील ने पर्यावरण अनुकूल अत्यधिक मिश्र धातु जंग प्रतिरोधी SAILCOR ग्रेड भी तैयार किया है जो सौर ऊर्जा उद्योग के लिए सौर पैनलों के निर्माण के लिए चार गुना बेहतर मानी जाती है. अभी हाल ही में बीएसएल ने मौसम प्रतिरोधी स्टील आईएस 11587 के लिए लाइसेंस भी प्राप्त किया है जो एक आयात विकल्प और मेक इन इंडिया अभियान के रूप में कॉर्टन स्टील के लिए एक स्वदेशी समकक्ष ग्रेड है.

Related posts

सीबीएसई सीओई पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षण संवर्धन क्षमता कार्यशाला का डीएवी-6 में हुआ आयोजन

admin

बोकारो में दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी

admin

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी-6 के 164 विद्यार्थी हुए सम्मानित

admin

Leave a Comment