राँची

राँची : जयंती पर याद किए गए स्व.जगदेव प्रसाद

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती पर उन्हें याद किया गया जहाँ युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने माल्यर्पण कर उन्हें याद किए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि स्व जगदेव प्रसाद कुशवाहा जगदेव प्रसाद एक महान पत्रकार साथ ही राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया। वे नए-नए तथा जनवादी नारे गढ़ने में निपुण थे। सभाओं में जगदेव प्रसाद के भाषण बहुत ही प्रभावशाली होते थे। आज सभी युवा को स्व जगदेव प्रसाद से सीखना चाहिए कि समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुँचाने का काम करें ।

इस मौके पर मनोज पांडेय, संतोष राम, मंतोष यादव, धर्मेंद्र सिंह, शालिग्राम पांडेय, सीएल राय, निशार आदि मौजूद थे।

Related posts

हेमन्त सोरेन से अपने रिश्तेदारों को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के मामले में हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में माँगा जवाब

admin

भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट अदला बदली की देखा प्रक्रिया

admin

हटाए गए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो एसपी का भी हुआ तबादला

admin

Leave a Comment