राँची

“आदित्य विक्रम जायसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं से रुबरु हुए आदित्य विक्रम

नितीश_मिश्र

राँची(#खबर_आजतक): झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने शुक्रवार को “आदित्य विक्रम जायसवाल आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत हटिया तालाब चुटिया का भ्रमण कर जनसमस्याओं से रुबरु हुए। इस दौरान वहाँ के स्थानीय निवासियों ने नाली, साफ-सफाई, बिजली, सड़क आदि मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हटिया तालाब चुटिया में नालिया नहीं है 250 घरों के नालियों का निकासी हटिया तालाब में होता है जिससे तालाब भी बहुत दूषित हो गया है, इससे आए दिन बीमारियाँ होते रहते हैं। नालियाँ पूरी तरह से जाम रहती है हमेशा ओवरफ्लो रहता है, कभी सफाई नहीं होता है और नालियों पर कवर भी नहीं लगा है। पक्की सडकें नहीं होने के कारण हमेशा बारिश के दिनों में रोड के ऊपर कीचड हो जाती है जिससे आने जाने में परेशानी होती है एवं कई लोग गिर भी जाते हैं यहां पोल है बिजली की सुविधा है लेकिन वेपर लाइट नहीं लगा है जिसके कारण लोगों को भय बना रहता है | पानी की टंकियों की कमी है, बोरिंग की कमी है जिसके कारण पानी लाने के लिए भी दूर-दूर जाना पड़ता है |

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने लोगों के समस्याओं को सुनने के बाद अश्वस्त किया कि जल्द ही नगर निगम एवं राज्य सरकार से बात कर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों में महिला सशक्तिकरण के तहत ब्यूटीशियन कोर्स भी करवाएंगे जिसके मदद से महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ा हो पाएँगी और घर में हाथ बटा पाएँगी।

आदित्य विक्रम ने कहा कि अब नहीं पूछना है कि सांसद कौन है, विधायक कौन है, मेयर कौन है, डिप्टी मेयर कौन है, अब मुझे अपनी टीम के मदद से “आदित्य विक्रम जायसवाल आपके द्वार ” के तहत शहर का सारा काम करवाना है जो आज तक रुका हुआ है जिसके वजह से जनता बदहाल है और विकास शहर से कोसों दूर है।

इस मौके पर मुख्य रुप से प्रोफेशनल्स कांग्रेस के रांची ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, स्टूडेंट यूथ रिफॉर्म्स कोऑर्डिनेटर अमरजीत सिंह, हटिया तालाब निवासियों में इंद्र नारायण नायक, संजय नारायण नायक, उमेश नायक, मनीष वर्मा, महावीर नायक, विष्णु कुमार, रामू नायक, सुमित निषाद, राजा नायक, कैलाश निषाद, सुदर्शन नायक,दीपक नायक , शिवनाथ नायक, कृष्णा नायक, सुमन नायक, संतोष नायक, अजय नायक, संजय नायक,अमित नायक, अनीता देवी, निकिता कुमारी,अनिता देवी, सूरज नायक, राजकुमार मुंडा, धनमतिया देवी, लक्ष्मी कुमारी, शांति देवी, पूनम देवी, उदित नारायण नायक,सागर नायक, संजय महतो, विकी कुमार, नीलकंठ नायक, मनोज नायक, माधव नायक, बेबी देवी, बिंदु देवी,अनीता देवी, बुधनी देवी मौजूद थे।

Related posts

सरला बिरला में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

admin

डिस्टिलरी पुल के सब्जी दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा ‐ “आपके समर्थन में मुख्यमंत्री व नगर आयुक्त से मिलकर करूँगा वार्ता”

admin

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर इलेक्शन फंड रेज करने का लगाया आरोप

admin

Leave a Comment