बोकारो

चंदनकियारी में कौशल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी, रांची के आदेशानुसार स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन (SANKALP) परियोजना के अन्तर्गत प्रखंड स्तर पर कौशल जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने, कौशल विकास से संबंधित पहुलओं की जानकारी देने एवं आम लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरुक/जोड़ने तथा छात्र-छात्राओं को कैम्प में विभिन्न जॉब रोल में निबंधन के लिए जिला कौशल कार्यालय, बोकारो द्वारा जागरूकता कैम्प का आयोजन शनिवार को चंदनकियारी प्रखंड परिसर में किया गया। कैंप का शुभारंभ अंचलाधिकारी चंदनकियारी, कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। जिसमें सभी प्रखंड के प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर जिला कौशल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 52 छात्राओं को नियोजन पत्र भी दिया गया। कैम्प में कुल 190 छात्र-छात्राओं का निबंधन किया गया।

जागरूकता कैम्प में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षण सेवा प्रदाता कंपनी

आयोजित कैम्प में प्रशिक्षण सेवा प्रदाता कंपनी मोजाइक प्रा. लि.,वेंचर स्किल प्र. लि., श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट,विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन,यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति,जीमिट प्र. लि. एवं बढ़ते कदम शामिल हुए।
मौके पर अंचलाधिकारी श्री रामा रविदास, जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता के प्रतिनिधि एवं कौशल विभाग के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related posts

झामुमो के 51वें स्थापना दिवस में शामिल हुए गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

गोमिया : साड़म में 62 अखाड़ो का हुआ मिलन,जय श्री राम के नारें से गूंज उठा क्षेत्र

admin

Leave a Comment