झारखण्ड पलामू

हिंडालको माइन्स की रणनीति हमेशा आम गरीबों के लिए दमनकारी रही है :राहिल राज

रिपोर्ट : अरबिंद अग्रवाल

पलामू (खबर आजतक) पड़वा प्रखंड क्षेत्र गाड़ी खास के सिक्का गांव में स्थापित हिंडालको कोल माइन्स गरीबों के लिए अभिशाप के रूप में साबित हो रहा है यह माइंस के चलते हर साल कोई ना कोई घर से एक व्यक्ति की जान जा रही है जब 2009 में या कंपनी खुला था तो यहां के लोगों को लगा था कि यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे परंतु बाहरी लोगों ने इस कंपनी में अपनी पहुंच के बदौलत नौकरी कर रहे हैं पर यहां के हम ग्रामीण अभी भी शहर में कमाने को लेकर दिवस है। उक्त बातें पाटन छतरपुर विधानसभा के राजद युवा नेता राहिल राज उर्फ प्रकाश राम ने सिक्का बाजार में आयोजित आम ग्रामीणों के बैठक में कहा, आसपास गांव के ग्रामीण जैसे सिक्का, बघमनवा, गाड़ी खास, कजरी, पड़वा, कठोतिया, मुड़कटवा के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता व संचालन गाड़ी खास के पूर्व मुखिया प्रमोद यादव ने किया।

कार्यक्रम के संबोधन में उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर मे कहा कि यह जमीन की लड़ाई हम लोग नहीं छोड़ेंगे चाहे कंपनी चले या बंद रहे। विगत 23 जनवरी को स्थानीय निवासी भदेश्वर मेहता के पुत्र मनजीत मेहता का मौत डेटोनेटर ब्लास्टिंग से हुआ था ना आज तक माइंस का कोई प्रतिनिधि उस पीड़ित परिवार से मिला ना ही उचित मुआवजा का पेशकश किया यह कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण के नाम पर हम भोले-भाले ग्रामीणों को वहां के बिचौलियों के द्वारा बहला कर फुसलाकर ओने पौने दाम में जमीन खरीद रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड जनसंग्राम मोर्चा के अध्यक्ष युगल पाल, राजद के वरीय साथी रामनाथ चंद्रवंशी, राष्ट्रीय मौर्य सेना के मुकेशकांत मेहता दिलीप मेहता मुकेश मेहता, पड़वा के उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, गाड़ी खास के मुखिया शंकर शाह, संतोष यादव, नंदकिशोर यादव, राजदेव राम मंटू राम, गिरवर तिवारी, पंचम मेहता, आशुतोष मेहता,विक्रम सिंह, बृजनंदन मेहता समेत महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Related posts

संजय सेठ के आवास पर विराजे गणपति

admin

पेटरवार : हाइवा की लापरवाही के कारण पेटरवार बोकारो एन एच 23 घंटो रहा जाम

admin

भाजमो मनी पॉवर और मसल्स पॉवर का विरोध करने वाली पार्टीः धर्मेंद्र तिवारी

admin

Leave a Comment