राँची

राँची : 17 लाख ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराए सरकार : नायक

राँची (ख़बर आजतक) : भात-भात कहकर गरीब गुरबा वर्गो की भूख से मौत ना हो इसलिए 6 माह से बंद किए गए 17 लाख ग्रीन कार्ड धारियों को अब अविलंब राशन उपलब्ध कराए सरकार नहीं तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।
उपरोक्त बातें आज झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने राज्य के मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर उनसे व्यक्तिगत रूप से इस बिंदु पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि भविष्य में झारखंड राज्य में गरीब गुरबा वर्ग के लोगों की भूख से मौत ना हो ।
श्री नायक ने आगे बताया कि यह दुख और आक्रोश का विषय है कि हरा कार्ड धारियों को विगत 6 माह से अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तारीख तक राशन नहीं मिला है जो सोचनीय प्रश्न है । सरकार के खाद आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्वर उरांव इस दिशा में आज तक कोई सकारात्मक ठोस पहल नहीं किया जाना गरीब विरोधी कार्य है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । इन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मांग किया कि वे जल्द से जल्द इस दिशा में सकारात्मक ठोस पहल करें ताकि गरीब गुरबा 17 लाख हरा कार्ड धारियों को कम से कम होली पर्व के पूर्व इन्हें राशन मिल सके ।
श्री नायक ने आगे यह भी बताया कि छ:माह से बंद किए गए 17 लाख ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं उपलब्ध कराना शत प्रतिशत (भोजन का अधिकार) कानून का घोर उल्लंघन है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है । ऐसा ना हो कि पूर्व की तरह सिमडेगा वाली घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए राज्य की हेमंत सरकार इस दिशा में गंभीर हो और ऐसी व्यवस्था की शुरुआत की जाए कि सभी कार्डधारियों की ही तरह हरा कार्ड धारियों को भी प्रतिमाह समय पर राशन मिल सके इस पर गंभीरता पूर्वक काम किया जाना चाहिए और इन 17 लाख हरा कार्डधारियों को किस परिस्थिति में राशन नहीं दिया गया इसकी जांच की जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर सजा दिया जाए दिया जाना चाहिए ताकि ऐसे अमानवीय कार्य और (भोजन का अधिकार) कानून का भविष्य में उल्लंघन ना हो सके ।

Related posts

आजसू पार्टी का संकल्प दिवस 22 को, तैयारियाँ पूरी

admin

हेमन्त ने सुखराम उराँव के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, बोले – “भाजपा ने झारखण्ड को गरीब और पिछड़ा बना दिया”

admin

खादी एवं सरस महोत्सव पहुँचे आदित्य विक्रम, राखाल चंद्र बेसरा ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मानित

admin

Leave a Comment