झारखण्ड बोकारो

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

उज्ज्वल और रिषभ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

बोकारो (ख़बर आजतक) : जे.ई.ई.मेंस के पहले फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी है। विद्यालय का परिणाम शानदार रहा है। विद्यालय की छात्रा आकृति (99.58) परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर आई हैं जबकि उज्ज्वल (99.23) एवं रिषभ (99.1) परसेटाइल लाकर क्रमश दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है।
आकृति कुमारी , उज्जवल, ,ऋषभ तिवारी, प्रशांत कुमार सिन्हा , अंशु , शुभम कुमार,श्रेयस कुमार, नमन कुमार, ऋषभ राज, प्रियांशु, विष्णु कुमार राज, अरिहंत कुमार, श्रेयस राज, हर्ष राज, कुमार सत्यम, शुभम कुमार, ऋतिक कुमार ,मुकुल कुमार,सत्यम राज, अक्षर , सोमांसु राज, शौर्य, सिद्धार्थ राज, आदर्श अग्रवाल, अनुराग रंजन, सुदीप्ता दास, सात्विक सहित 50 से अधिक बच्चै ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये ।
विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के ऊँची उड़ान की टीम एवं वरीय शिक्षको के मार्गदर्शन एवं बच्चै के कड़ी मेहनत के कारण यह शानदार सफलता मिली हैै। मैं सभी सफल छात्र उनके अभिभावक एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई देता हँू और उम्मीद करता हूँ कि दूसरे फेज एवं आई.आई.टी0 एडवांसड में इससे भी बेहतर परिणाम होगा। उन्होने छात्रों का हौसला बढाते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा ध्यान एवं पूरा समय पढ़ाई पर दे साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे। यही परिश्रम तुम सभी को कभी पीछे मूड़कर देखने का मौका नहीं देगा। लक्ष्य से भटकाव नहीं होना चाहिए, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार 50 से अधिक छात्र छात्राओं के 90 से अधिक परसंटाइल आया है जबकि आधे से अधिक छात्रों के बारे में समाचार आना बाॅकी है।
प्राचार्य सूरज शर्मा के अतिरिक्त परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन,बोकारो), विश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष) महेश त्रिपाठी (सचिव) एवं वरीय शिक्षक जिन्होने इन छात्रों को ऊँची उँड़ान में गाइड किया) गौतम नाग , नरमेन्द्र कुमार, एस एन झा, ए एन उपाध्याय, नीरज चैबे, पी0 के सिंह , राज कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं अशौक चैबे के आदि ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

संजय सेठ के आवास पर विराजे गणपति

Nitesh Verma

जेवीबीएनएल राँची सर्किल मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना द्वारा बिजली बिल बकाया माफी योजना के लाभुक उपभोक्ताओं को देगा प्रमाण पत्र

Nitesh Verma

उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : अमर बाउरी

Nitesh Verma

Leave a Comment