बोकारो (ख़बर आजतक) : क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रधान कार्यालय जनवृत 9 में यूनियन के द्विवार्षिक एक दिवसीय महासम्मेलन की तैयारी के संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि 19 फरवरी 2023 (रविवार) को जनवृत 2 कला केंद्र में होने वाले महासम्मेलन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। महासम्मेलन में ना सिर्फ बोकारो बल्कि पूरे सेल के माइंस सहित दुर्गापुर बर्नपुर इत्यादि के मजदूरों के साथ-साथ राष्ट्रीय नेताओं का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा । यूनियन के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण एवं मजदूर महासम्मेलन को लेकर पूरी तरह उत्साहित हैं। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय यूनियन होने के नाते मजदूरों के इस विशाल समागम में ना सिर्फ बोकारो अपितु सेल समेत संपूर्ण राष्ट्र के मजदूरों की समस्याओं पर चिंतन मनन एवं आगामी आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा, जिसमें सेल कर्मचारियों के लंबित 39 माह का एरियर, सुरक्षा, ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन, बोकारो शहर एवं अस्पताल की दुर्दशा समेत माइंस के मजदूरों की समस्याएं चर्चा की मुख्य बिंदु होंगी। महासम्मेलन में हर सम्मेलन की भांति पुरानी कमेटी को भंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार पर्यवेक्षक के देखरेख में आगे के लिए पदाधिकारियों का चुनाव एवं कमेटी का गठन किया जाएगा।