उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने किया स्वागत
G-20 देशों के और भी डेलिगेट्स 1 मार्च को आएँगे राँची
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक) : 02-03 मार्च को राँची, झारखण्ड में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट राँची पहुँच चुके हैं। ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी के राँची पहुँचने पर उनका स्वागत किया गया। उपायुक्त, राँची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि का स्वागत किया। उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त Liasion officer को अपने कार्य एवं दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करते हुए डेलीगेट का अच्छी तरह से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
G-20 Summit में भाग लेने के लिए G-20 देशों के और भी डेलिगेट्स एवं MEA & DST Officials 01 मार्च को भी राँची पधारेंगे। होटल रेडिसन ब्लू और चाणक्य बीएनआर में इन सभी के आवासन की व्यवस्था की गई।