कसमार बोकारो

कसमार थाना मे होली एवं शब- ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : होली एवं शब- ए- बारात को लेकर गुरुवार को कसमार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कसमार प्रमुख नियोति कुमारी व संचालन शकुर अंसारी ने किया। बैठक में कसमार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने भी अपनी – अपनी बातें रखीं। बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि शांति और सद्भाव से होली और शब ए बारात का त्यौहार मनाने की अपील की। थाना प्रभारी उज्जवल कुमार पाण्डेय ने कहा कि होली मे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। बैठक में सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, बीडीओ विजय कुमार, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती, एसआई अनिल कुमार, रमेश वर्णवाल, मुखिया अमरेश कुमार महतो, सुमित्रा देवी, राजेंद्र महतो, हारु रजवार, चन्द्रशेखर हेंब्रम, चन्द्रशेखर नायक, गीता देवी, पंसस नगेन्द्र नायक, रवि रजवार, प्रिया देवी, आलटू अंसारी, प्रताप सिंह, तनवीर आलम, शिशुपाल महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

बोकारो जिले के सभी स्कूल 19 जून को रहेंगे बंद: उपायुक्त का आदेश

admin

ठेका कर्मियों का हड़ताल सेल मे मिसाल बनेगा : बि के चौधरी

admin

जिला टॉपर्स राजलक्ष्मी और अनिकेत को गोमिया में किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment