झारखण्ड धनबाद निरसा

उपायुक्त ने की सैंड डीएसआर को पारित करने हेतु सब डिविजनल कमेटी की बैठक

धनबाद:- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने जिला के सैंड डीएसआर को पारित करने हेतु सब डिविजनल कमेटी की बैठक की।बैठक में माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), सतत रेत खनन प्रबंधन दिशानिर्देश (SSMG 2016), रेत खनन के लिए प्रवर्तन और निगरानी दिशानिर्देश (EMGSM 2020), राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (SEAC, Jharkhand) और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) तैयार किया गया। जिसे सब डिविजनल कमेटी से पारित करते हुए अनुमोदन हेतु राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) झारखंड, रांची को अग्रसारित किया जाएगा।मौके पर उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर ने सब डिविजनल कमेटी के अधिकार/दायित्व को लेकर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, जिले की बालू की उपलब्धता/गुणवत्ता के संबंध में बताया। साथ हीं विभाग द्वारा निर्धारित डीएसआर फार्मेट के संबंध में भी जानकारी दी।इस सब डिविजनल समिति में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालिवाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, सहायक निदेशक, भूतत्व, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, श्री आर.बी. मिश्रा , क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद, श्री रामपवेश कुमार सम्मिलित है।

Related posts

बोकारो : विद्यालयों में अभियान चलाकर छात्रों का बनाएं आधार कार्डः उपायुक्त

admin

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पथराव, नवनिर्वाचित विधायक रोशन चौधरी पर लगाया आरोप

admin

राँची : संतोष कुमार सोनी ने थामा जदयू का दामन

admin

Leave a Comment