धनबाद निरसा

डीडीसी ने सामाजिक सुरक्षा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय परिसर से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रथ को रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों का भ्रमण करेगा। इस दौरान महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करेगा। इसका उद्देश्य हर योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान करना है।वहीं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि आज से लेकर 10 दिनों तक जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों का भ्रमण करेगा।इस दौरान लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार हितलाभ योजना इत्यादि के संबंध में जागरूक करेगा।इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री कुमार बंधु कच्छप, कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के श्री रंजीत कुमार शर्मा, श्री कृष्ण कुमार दान, प्रोमिला मालटो, मोहम्मद कादिर अंसारी, टिंकू चन्द्र दास, रंजीत तुरी व अन्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts

पांड्रा (पश्चिम) पंचायत की मुखिया चायना धीवर के नेतृत्व में एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना जारी

admin

भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान

admin

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ की बैठक

admin

Leave a Comment