झारखण्ड पलामू

छत्तरपुर में टेलर ट्रक एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर बच्ची समेत तीन गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट अरविंद अग्रवाल छतरपुर

छतरपुर:- पलामू (खबर आजतक) मेदिनीनगर औरंगाबाद नेशनल हाईवे 98 मुख्य पथ पर नाग बाबा के समीप टेलर ट्रक एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार ट्रक के अगले हिस्से में घुस जाने से बच्ची समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति जीता माटी हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बताया गया है जिसमें देवनंदन यादव, विनोद यादव सहित शोभा कुमारी का गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही स्थानीय लोगों ने घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मौके पर छतरपुर पुलिस पहुंच घटना का जायजा लिया। मैके पर नगर पंचायत प्रत्याशी अरविंद गुप्ता (चुनमुन) सहित स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा प्राथमिक उपचार कर मेदनीनगर के लिए रेफर कर दिया गया .ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

Related posts

पेटरवार टीचर्स 11 को पेटरवार नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से किया पराजित

admin

धनबाद नगर निगम शहर के आवारा पशुओं को पकड़ कर सौपेगा गौशाला प्रबंधन को

admin

आदिवासी व मुस्लिम समाज एक साथ मनाएँगे सरहूल व ईद: फूलचन्द तिर्की

admin

Leave a Comment