झारखण्ड बोकारो राँची

मानव अधिकार मिशन ने महिलाओ को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : आज हिल टॉप पब्लिक स्कूल बरियातू में मानव अधिकार मिशन, झारखंड द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला की अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को सम्मान्ति किया गया । सर्वप्रथम स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया । महासचित्व दीपक कुमार ने मिशन’ के कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दी। सम्मानित होने वाली महिलाओं में बोकारो से ज्योति दे राणा, सोनिया कक्कड़, राँची से माया सिन्हा, संगीता राज, नीतू सिन्हा, संध्या चौधरी, नेता वर्मा, संगीता राजे, आस्था किरण के अलावे लगभग पचास महिलाओं को सम्मानित गया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने दिया।

Related posts

ठेकाकर्मी अपने अस्तित्व की लड़ाई मे सफल : बि के चौधरी

admin

माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या

admin

बाल विवाह पर कार्रवाई , रास्ते से बैरंग लौटी बारात।
सीडब्ल्यूसी की पहल : नाबालिग को बधु होने से बचाया गया।

admin

Leave a Comment