झारखण्ड धनबाद

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया !जनता दरबार में बाघमारा से आए एक शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कल्याणपुर बस्ती के कुछ निवासी द्वारा सरकारी भूमि पर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि पूर्ण रूप से गैराबाद खाते की भूमि है एवं बच्चों के खेलने की जगह है। उन्होंने उपायुक्त से चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को बाघमारा अंचलाधिकारी को निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related posts

जहां होगी पेयजल की समस्या वहां जिप की आंतरिक निधि से टैंकर की व्यवस्था कर की जाएगी जलापूर्ति – उप विकास आयुक्त

Nitesh Verma

झारखंड चैंबर में होली मिलन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

डीडीसी ने सामाजिक सुरक्षा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Nitesh Verma

Leave a Comment