झारखण्ड बोकारो

जूनियर विश्व कबड्डी विजेता सागर का बोकारो आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बोकारो (ख़बर आजतक) : जूनियर विश्व कबड्डी विजेता टीम इंडिया के ऑल राउंडर बोकारो के लाल सागर के बोकारो आगमन पर बोकारो जिला कबड्डी संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया l भारतीय स्टार प्लेयर सागर के आगमन की सूचना बोकारो के खिलाड़ियों एवं खिलाड़ियों को पहले ही हो चुकी थी, जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में क्या बालक, क्या बालिका सभी सुबह से ही बोकारो स्टेशन पहुंचने लगे थे l जैसे ही जन शताब्दी स्टेशन पहुंची, पूरा स्टेशन भारत माता की जय और बोकारो का लाला सागर जिंदाबाद के गगन भेदी नारो एवं ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा l
स्टेशन पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सागर का अभिनंदन किया तत्पश्चात खिलाड़ियों ने फूल माला से सागर को लाद दिया lसागर को खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा स्टेशन से लेकर नया
मोड़ होते हुए बोकारो परिसदन तक जुलूस की शक्ल में पहुंचाया गया l इस दरम्यान सागर ने बिरसा मुंडा जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया l बोकारो परिसदन में सागर के सम्मान में आयोजित समारोह में बोकारो जिला कबड्डी संघ के द्वारा 50000/= , (पचास हजार रूपए) का राशि देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, कोच तेजनारायण, नीरज, संजय, प्रेम प्रकाश, प्रद्युम्न जी, पवन सिंह, चंदू प्रसाद, विक्की, मंजू, धीरज, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमीगण शामिल हुए l

Related posts

छत्तरपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उदघाटन

admin

चास शहरी एवं बोकारो औद्योगिक एरिया में अनियमित बिजली आपूर्ति के संबंध में सौपा ज्ञापन

admin

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

admin

Leave a Comment