त्योहार की गरिमा बरकरार रख मनाए रामनवमी – उपायुक्त
वैमनस्य का माहौल उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – एसएसपी
धनबाद(खबर आजतक):- रामनवमी को लेकर गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी अखाड़ा दल रामनवमी त्योहार की गरिमा को बरकरार रख हर्षोल्लास पूर्वक त्यौहार मनाए।अखाड़ा दल जहां इकट्ठा होते हैं वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का तथा पुलिस प्रशासन की टीम को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि अत्याधिक वॉल्यूम के साथ डीजे बॉक्स बजाने व अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने यह संदेश डीजे संचालकों को देने का निर्देश दिया। राम नवमी के अवसर पर किसी भी अखाड़ा दल को नए रूट पर चलने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति के सदस्यों को जिला स्तरीय पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा! सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान प्राप्त सुझावों पर उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी से पहले झरिया के कतरास मोड़ से सिंदरी तक सड़क को अस्थाई तौर पर दुरुस्त कर दिया जाएगा। जहां बिजली एवं पानी की समस्या है उसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया है।
वही बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि वैमनस्य का माहौल उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन के साथ साथ वीडियोग्राफर भी रहेगा। कुछ क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी!जुलूस के मार्ग पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थल व जहां अखाड़ा दल इकट्ठा होते हैं वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया।एसएसपी ने शांति समिति के सदस्यों से निरंतर थाना के संपर्क में रहने तथा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली झूठी खबरों की सूचना तुरंत थाना को देने का निर्देश दिया।जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखे! जैसे खतरनाक खेल का प्रदर्शन नहीं करने, ओवर स्पीड बाइक चालकों पर प्रतिबंध लगाने, निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, पीएचसी एवं सीएचसी में चिकित्सक उपलब्ध रहने, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करने, डीजे संचालकों पर कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने, स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त करने, स्लॉटर हाउस पर नियम लागू कराने, नाबालिग और गैर लाइसेंस धारी चालकों को हाईवा चलाने से रोकने, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, रामनवमी के दिन करकेंद से पुराना थाना तक हाईवा का परिचालन बंद रखने, सहित अन्य सुझाव प्राप्त हुए।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमला कांत गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालिवाल, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, चिरकुंडा नगर पर्षद अध्यक्ष श्री डबलु बाउरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री अरविन्द कुमार बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बीडीओ सहित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।