झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग में सुझाव मेला का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) के कांफ्रेंस हाल में सुझाव मेला का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री पी के पंडा, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मितेश, प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती प्रीति प्रिया सहित भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
सुझाव मेला में श्री पी के पंडा ने संयंत्र की बेहतरी के लिए कर्मियों के सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए  अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया. श्री मितेश ने कर्मियों से प्राप्त सुझावों की अहमियत पर प्रकाश डाला. श्रीमती प्रीति प्रिया ने कर्मियों को सुझाव से संबंधित फार्म भरने के बारे मे बताया. सुझाव मेला में सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए लगभग 100 से अधिक सुझाव दिये. सुझाव मेला का समन्वयन वरीय प्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री जे एन प्रसाद ने किया.

Related posts

आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं निजी जमीनों की बेधड़क लूट के विरोध में किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

admin

गौरव अग्रवाल ने डॉ सुमन को हिन्दू जागरण मंच के द्विक्षेत्रीय संगठन मंत्री बनने पर दिया बधाई

admin

जिला टास्क फोर्स ने सेक्टर 9 के कार वाशिंग गैराज से एक बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

Leave a Comment