राँची राजनीति

राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद काँग्रेस खुद को असहाय महसूस कर रही : डॉ आशा लकड़ा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह राँची नगर निगम की महापौर डॉ आशा लकड़ा ने शनिवार को कहा कि राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस खुद को असहाय महसूस कर रही है। देश में लगभग हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर रद्द की गई है। सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गाँधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गाँधी की संसद की सदस्यता को रद्द किया है। जनप्रतिनिधि कानून के अनुसार, यदि सांसद और विधायक को किसी भी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा होने पर उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाती है।

डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि कांग्रेस को कानून और संविधान का सम्मान करना चाहिए। कुछ माह पूर्व झारखंड में रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधानसभा सदस्यता भी कोर्ट के फैसले के आधार पर ही रद्द की गई थी। उस समय काँग्रेस ने विधायक की सदस्यता रद्द होने पर चुप्पी साध ली थी, लेकिन जब राहुल गांधी की संसद की सदस्यता कोर्ट के फैसले के बाद रद्द कर दी गई तो काँग्रेस बेतुका बयानबाजी कर रही है। देश का संविधान और कानून सर्वोपरि है। इसे कोई बदल नहीं सकता।

Related posts

एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट

admin

एसटी एसी वर्ग मे कोटे के अंदर कोटा क्रीमी लेयर के खिलाफ आज भारत बंद के तहत सम्पूर्ण झारखंड 100 प्रतिशत एतिहासिक बंद रहा : नायक

admin

पुरानी विधानसभा मैदान में बन रहे पंडाल के मामले में राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति मुख्यमंत्री से मिलने का करेगी प्रयास

admin

Leave a Comment