झारखण्ड

रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया

लातेहार (ख़बर आजतक): आगामी रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव एवं आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया l प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने चटनाही मोड़ से लेकर समाहरणालय तक फ्लैग मार्च किया l इस मौके पर उपायुक्त लातेहार ने जिलावासियों से आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व का मनाने की अपील किया l उन्होंने कहा रामनावमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है l
इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए लातेहार पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है l असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है l विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी l
फ्लैग मार्च के दौरान उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप, थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे l

Related posts

बोकारो : योग से निरोग रहकर सुखमय समाज एवं सबल राष्ट्र निर्माण संभव: धर्मवीर

admin

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल बने मुख्य सचेतक, बोले- झारखंड विधानसभा में जनता की आवाज बनकर करूंगा कार्य

admin

“बिरसा योजना एवं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता / परिवहन भत्ता योजना का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment