झारखण्ड धनबाद

जेसीएमयू के द्वारा 8 सूत्री मांगों को पुनः बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा गया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा/पंचेत(खबर आजतक):- झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू )एरिया 12 के द्वारा बीसीसीएल के कार्यालय लायकडीह में बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी के समक्ष 8 सूत्री मांगों को पुनः रखा गया। जिसमें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विकास भंडारी, सचिव निर्मल कुंभकार ,जोनल संगठन सचिव गोपिन टूडू , उपाध्यक्ष जितेन बाउरी, सहदेव टुडू, संगठन सचिव दुर्गा टुडू जी के नेतृत्व में तपन प्रमाणिक, असित सहीस सह संतोष सहीस, सुकांतो हांसदा, केलियासोत प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष जलेश्वर मुर्मू ,सुशील मुर्मू, सद्दाम वर्षी,,जाकिर अंसारी,रामकुमार मरांडी,जाहिद अंसारी, हेमलाल मरांडी,एवं तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के तरफ से मीडिया को बताया गया कि बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी को 10 दिन का समय दिया गया हैं अगर इसके बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो जेसीएमयू के संगठन द्वारा उग्र आंदोलन के साथ-साथ बीसीसीएल का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

कसमार सीएचसी में लगा पेंशन दिव्यांग कैंप, 176 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

admin

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया न्यू झारखण्ड भवन का शुभारंभ

admin

अपनी भाषा एवं संस्कृति के रक्षार्थ बांग्ला भाषियों ने छेड़ा आंदोलन

admin

Leave a Comment