झारखण्ड बोकारो विश्व

वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने जयपुर में अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए आरसीए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

जयपुर (ख़बर आजतक): वेदांता ग्रुप कंपनी की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने जयपुर के चोंप गांव में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वेदांता एचज़ेडएल इस स्टेडियम पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगा जो भारत के खेल बुनियादी ढांचे में सबसे बड़े कॉर्पोरेट निवेशों में से एक है। स्टेडियम का नाम “अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर” रखा जाएगा।

एमओयू श्री भवानी शंकर समोटा, मानद सचिव, आरसीए और श्री अरुण मिश्रा, सीईओ, एचजेडएल के बीच साइन हुई। इसमें डॉ. सी.पी. जोशी, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा और मुख्य संरक्षक, आरसीए, श्रीमती प्रिया अग्रवाल हेब्बर, अध्यक्ष, एचज़ेडएल और गैर-कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड और श्री वैभव गहलोत, प्रेसिडेंट, आरसीए भी मौजूद थे। स्टेडियम की सुविधाएं 100 एकड़ में फैली होगी और इसमें 75,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी। केवल अहमदाबाद के

Related posts

कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

admin

खैराचातर मे लगा पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह का जनता दरबार, दर्जनों की संख्या मे समस्या लेकर लोग मिलनें पहुचे

admin

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

admin

Leave a Comment