झारखण्ड धनबाद

कैंसर और हार्टअटैक की संभावना कम ब्लड डोनेट करने से: डॉ गूजेश

धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड के नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ कैंसर एक्सपर्ट डॉ गुंजेश ने लोगों को दिया संदेश कि सभी लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए क्योंकि ब्लड ना ही कोई केमिकल और ना ही कोई प्रोडक्ट से तैयार कर मार्केट मे भी नही पाई जाती है यह मात्र सिर्फ मनुष्य के शरीर से पाया जाता है और ब्लड की कमी रहने वाले मनुष्य को दूसरे मनुष्य से ही डोनेट कर उस मनुष्य को दिया जाता है जिससे किसी भी तरह के खून की कमी वाले मरीज को जान बचाया जा सकता है और मनुष्य जाति में रक्तदान के सिवा कोई बड़ा दान नहीं इस दान से एक मनुष्य दूसरे मनुष्य को जीवन दान के रुप में माना जाता है । और उन्होंने यह भी बताया कि WHO डेटा के अनुसार हर 18 से 65 उम्र वाले व्यक्ति को हर 90 दिनों के अंतराल में डोनेट करने से कैंसर, हार्ड अटैक जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है और शरीर स्वस्थ अच्छे खून बनने जैसे कई तरह के शरीर को लाभ भी पहुंचाती है इसलिए हर एक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए और करे भी हमारी लोगों से यही अपील है
रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान

Related posts

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा केंद्रीय विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

admin

कन्या उच्च विद्यालय में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

admin

जेसीआई राँची ने की पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना व श्रृंगार, बाँटे प्रसाद

admin

Leave a Comment