– सीएससी ओलंपियाड में देशभर से सर्वाधिक बच्चों की सफलता पर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत हुए सम्मानित
बोकारो (ख़बर आजतक): दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो की उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत आयोजित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलिंपियाड में देशभर से सर्वाधिक विद्यार्थियों की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड 2023 से नवाजा गया है। नई दिल्ली में आयोजित नौवें ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल समिट लीडरशिप अवार्ड 2023 समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार मिला। डॉ. गंगवार पूरे झारखंड से यह प्रतिष्ठित अवार्ड पाने वाले एकमात्र प्राचार्य हैं।
बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक स्पेशल असेंबली के दौरान उनके इस पुरस्कार की घोषणा की गई तथा उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने प्राचार्य डॉ. गंगवार को यह अवार्ड सुपुर्द किया। डॉ. गंगवार ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत तथा सभी के समेकित सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि सभी प्रयास से ही डीपीएस बोकारो निरंतर उपलब्धियों की नई गाथाएं रच रहा है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय पाठ्यक्रम पर आधारित सीएससी ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो से देशभर में सर्वाधिक कुल 9 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट सफलता पाई है। कक्षा तीन से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में पूरे झारखंड से केवल दो विद्यार्थियों को रैंक- 1 मिला और दोनों ही इसी स्कूल के रहे। इसी प्रकार राज्यभर में रैंक – 2 हासिल करने वाले पांच विद्यार्थियों में से चार तथा रैंक – 3 वाले पांच छात्र-छात्राओं में से तीन अकेले डीपीएस बोकारो के ही बच्चे थे। इन विद्यार्थियों को कुल 43,200 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।